कुरुक्षेत्र: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते अब मैदानी इलाकों में भी ठंड का कहर जारी है. कोहरे और शीतलहर का असर जनजीवन पर पड़ा है. बढ़ती ठंड को देखते हुए अधिकारियों ने उत्तर हरियाणा के एकमात्र चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए उनके बाड़े में हीटर और पर्दे लगाए हैं. कुछ जानवरों का सर्दियों के हिसाब से डायट प्लान भी बदला गया है.
पिपली चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचाने का विशेष इंतजाम: उत्तर हरियाणा का एकमात्र चिड़ियाघर कुरुक्षेत्र के पिपली में स्थित है. जहां पर पर्यटक हरियाणा के साथ-साथ दूसरे राज्यों से और विदेशों से चिड़ियाघर देखने के लिए पहुंचते हैं. ये चिड़ियाघर बच्चों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहता है, क्योंकि इस चिड़ियाघर में 73 प्रकार के जानवर रखे गए हैं. जिसमें 31 मेल और 32 फीमेल हैं, जबकि मौजूदा समय में 10 बच्चे भी चिड़ियाघर में हैं. कुरुक्षेत्र के पिपली चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचने के लिए खास प्रबंध किए गए हैं.

















