यातायात पुलिस का विशेष अभियान, 40 वाहन चालकों पर कार्रवाई

SHARE

लोहारू। जिला भिवानी के ट्रैफिक एसएचओ संजय कुमार के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान लोहारू शहर के विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों पर नाके लगाकर वाहनों की सघन जांच की गई। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 40 वाहनों के चालान किए।इसका उद्देश्य लोहारू शहर में सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन तथा शहर की व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना है।

अभियान के तहत बिना कागजात, बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट के वाहन, ब्लैक फिल्म लगे वाहन, सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले चालक तथा तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 40 वाहनों के चालान किए। साथ ही वाहन चालकों को भविष्य में नियमों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए गए। अभियान में पुलिस विभाग से जायभगवान, नसीब, नरेन्द्र, सुकेंद्र सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इसके अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस द्वारा मेन मार्केट, सब्जी मंडी एवं बस स्टैंड के आसपास दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की गई। दुकानों के बाहर आवश्यकता से अधिक सामान रखकर रास्ता अवरुद्ध करने वाले दुकानदारों का सामान मौके पर ही अनाउंसमेंट कर पीछे करवाया गया। दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे दुकानों के बाहर अधिक सामान न रखें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई।

ट्रैफिक एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि दुकानों के बाहर अवैध अतिक्रमण के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने अनाउंसमेंट के माध्यम से यह भी घोषणा की कि लोहारू नगरपालिका के सहयोग से दुकानों के बाहर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जल्द ही विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।