फरीदाबाद। खेड़ीपुल थाने में तैनात एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) की दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-31 के पास कार की टक्कर से मौत हो गई। एसपीओ स्कूटी से अपने घर जा रहा था। पुलिस के अनुसार टक्कर के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग भी लग गई। टक्कर मारने वाली कार भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई।
चालक मौके से फरार हो गया। सेक्टर-31 थाना प्रभारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। वहीं स्वजन ने पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया। आरोप है कि पुलिस ने स्वजन को घटनास्थल को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। तीन घटें तक थाने में कागजी कार्रवाई के नाम पर स्वजन को बैठाकर रखा।
मोलड़बंद दिल्ली के रहने वाले राजेंद्र ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनका छोटा भाई इतेंद्र प्रसाद हरियाणा पुलिस में एसपीओ था।
वर्तमान में उसकी तैनाती खेड़ीपुल थाने में थी। वह करीब आठ महीने पहले ही भर्ती हुआ था। शनिवार रात करीब दो बजे ड्यूटी खत्म करके अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से घर बदरपुर दिल्ली की तरफ आ रहा था। वह दिल्ली मुंबई लिंक एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन से जा रहा था। रास्ते में गांव एतमादपुर के पास एक काले रंग की वैन्यू कार ने तेज रफ्तार में आकर इतेंद्र की स्कूटी में टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हाे गई।
बताया जाता है कि कार चालक ने एतमादपुर के पास यूटर्न पर तेज रफ्तार में कार निकाल रहा था। रफ्तार तेज होने के कारण स्कूटी कार की चपेट में आ गई। टक्कर लगते ही स्कूटी में आग लग गई जिससे पूरी स्कूटी जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची सेक्टर 31 थानाा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। रविवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
राजेंद्र के अनुसार वह मूलरूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले है। मृतक की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी नौ साल की और दूसरी छह साल की है। दूसरी बेटी बोल नहीं पाती। स्वजन का आरोप है कि पुलिस कार चालक को बचाने का प्रयास कर रही है। उनको करीब पांच घंटे बाद भी घटनास्थल के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ ममाला दर्ज कर लिया है। जल्द ही उसको गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।