यमुनानगर : हरियाणा में धुंध कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। ऐसे में आरटीए यमुनानगर ने वाहन चालकों को एडवाइजरी जारी की है। सचिव आरटीए डॉक्टर हैरतजीत कौर ने वाहन चालकों से अपील की है कि जरूरी हो तभी वाहन लेकर निकले, निकलने से पहले वाहन की सुरक्षा के सभी मापदंड चेक करें। अगर रास्ते में कोई दिक्कत है तो स्थान देखकर सड़क से नीचे वाहन को खड़ा करें, दूसरे वाहन से दूरी बनाकर रखें ।उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिनों से ऑटो, बस, ट्रैक्टर ट्राली सभी को रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए हैं ताकि दूर से ही वाहन दिखाई दे ।
सचिव आरटीए यमुनानगर ने कहा कि सड़कों के किनारे सफेद पट्टी बहुत जरूरी है, ज़ेबरा क्रॉसिंग पर वाइट पट्टी जरूरी है, इसको लेकर जिन-जिन विभागों की सड़क हैं उनके अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अगर सड़क की वजह से कोई दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी
वहीं उन्होंने जानकारी दी कि यमुनानगर जिला में ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार विभाग का अभियान जारी है। 24 घंटे चेकिंग होती है। प्रति महीने 70 से 80 लाख का जुर्माना किया जाता है। एक साल में करीब 11 करोड़ का जुर्माना वसूला जाता है।
सचिव आरटीए ने स्कूल बस प्रबंधको से अपील की कि वह अपने स्कूल की बसों को नियमित रूप से जांच करवाए ,सभी नियम पूरा करें ,सीसीटीवी कैमरे लगाए, मेडिकल किट रखें ।उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में एसडीएम अपने अपने इलाके में इन वाहनों की जांच करेंगे ,अगर कोई कमी पाई गई तो बसों को कब्जे में लिया जाएगा।

















