हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र पांच अप्रैल को, मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया फैसला

79
SHARE

पंजाब विधानसभा में चंडीगढ़ को लेकर पास हुए प्रस्ताव के बाद हरियाणा में सियासी गलियारों में लगातार माहौल गर्म है। हरियाणा में पंजाब विधानसभा में पास प्रस्ताव का विरोध में सभी पार्टियां विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही थी। इसी को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक हुई और पांच अप्रैल को सुबह 11:00 बजे हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया गया है।

बता दें कि हरियाणा पंजाब के बीच में राजधानी चंडीगढ़ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है पंजाब द्वारा 1 दिन का विधानसभा सत्र बुलाकर पंजाब को इसका पूर्ण हक प्रदान करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विपक्ष के सभी नेताओं ने इसे सिरे से नकार दिया है। विपक्ष के भी नेताओं ने इस प्रस्ताव पर अपनी कड़ी नाराजगी विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal