पंजाब की धरती इन दिनों बदलाव के निर्णायक दौर से गुजर रही है. इसका श्रेय पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को जाता है. एक समय था जब गांवों में युवाओं का भविष्य नशे की गिरफ्त में फंसा रहता था, अब भगवंत मान सरकार ने ऐसा माहौल बनाया है जहां युवा नशे से नहीं, बल्कि खेलों के जरिए अपनी पहचान बना भी बना रहे हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो किया है वो केवल नीतियों तक सीमित नहीं है, बल्कि गांव-गांव में खेल स्टेडियम की शक्ल में दिखाई दे रहा है. ये सिर्फ खेल के लिए नहीं, बल्कि नशे से जूझते युवाओं के लिए जीवन की नई शुरुआत है.
सरकार पंजाब के युवाओं को खेल का मैदान दे रही है, दिशा दे रही है और इसी के साथ नशे से मुक्ति की ठोस जमीन भी दे रही है. जहां पर सूबे का युवा अब खेलों में उड़ान भरने के लिए तैयारी कर रहा है. पूरे पंजाब में मान सरकार ने 10,000 लो-कॉस्ट खेल मैदान और 3,000 हाई-वैल्यू वर्ल्ड क्लास खेल स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है. पहले चरण में 3,000 हाई-वैल्यू वर्ल्ड क्लास स्टेडियम का काम शुरू हो चुका है.