हरियाणा STF को बड़ी कामयाबी, कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल गिरफ्तार; इंटरपोल ने जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस

SHARE

 चंडीगढ़। हरियाणा एसटीएफ को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली है। कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल को हरियाणा एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है।

बता दें कि अमन भैंसवाल के खिलाफ इंटरपोल की ओर से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। अमन भैंसवाल के पकड़े जाने के बाद विदेशी धरती पर बैठे गैंगस्टर पर नकेल कसी जाएगी। अन्य गैंगस्टरों के बारे में भी पता चलेगा और जल्द उनको भी भारत लाया जाएगा।

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।