होडल: होडल उपमंडल के गांव सौंध में बुधवार को जिला प्रशासन ने रात्रि ठहराव किया हुआ था। जिला प्रशासन द्वारा लोगों की शिकायतें सुनी जा रही थीं, तभी गांव के कुछ लोगों द्वारा जमकर पथराव किया गया। जिसमें एक पत्रकार घायल हो गया। इस रात्रि ठहराव में जिला प्रशासन के सामने गांव के लोगों की 165 शिकायतें आई हैं। जिनमें से 30 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया ।
जानकारी के अनुसार पलवल जिले के गांव सौंध में जिला प्रशासन द्वारा रात्रि ठहराव के दौरान गांव के ही कुछ लोगों द्वारा स्कूल के पीछे से पथराव किया गया। जिसमें पत्थर पत्रकार के सिर में घायल हो गया। घायल पत्रकार ने बताया कि सुनवाई के दौरान किसी ने पत्थरबाजी की। जिसमें अन्य को भी चोट लगी है। प्रशासन को मौके पर अवगत करा दिया था। रात्रि ठहराव में पथराव होता देख जिला उपायुक्त डाक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने बीच में ही लोगों की शिकायतें सुनी बंद कर दी। वहीं रात्रि ठहराव को भी कैंसल कर दिया गया। पुलिस ने पथराव करने वाले एक युवक को हिरासत में लिया है। वहीं अन्य लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है।