अजब-गजब कारनामा: कैथल में पब्लिक टॉयलेट को बनाया मंदिर, प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाया

SHARE

हरियाणा के कैथल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नगर परिषद द्वारा करीब 10-12 साल पहले बनाए गए सार्वजनिक शौचालय की जगह एक शख्स ने अवैध कब्जा कर उसे मंदिर में बदल दिया। नगर परिषद की टीम बुधवार को अवैध कब्जा हटाने के अभियान के तहत भारी पुलिसबल और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंची। कब्जाधारियों ने न केवल सार्वजनिक शौचालय पर कब्जा किया था, बल्कि वहां अपनी गाड़ी भी खड़ी कर रखी थी। टीम ने मंदिर के अंदर खड़ी गाड़ी हटाई और शौचालय की जगह को कब्जा मुक्त कर सील कर दिया।

कब्जाधारी ने दावा किया कि यह मंदिर है और उनके पास इसके कागजात भी हैं, लेकिन मौके पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। नगर परिषद के अधिकारी बताते हैं कि कैथल में सामलाती और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की समस्या व्यापक है। नगर परिषद ऐसे कब्जों को हटाने के लिए लगातार अभियान चला रही है ताकि सार्वजनिक संपत्ति को मुक्त कराया जा सके। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

धार्मिक रंग देने की कोशिश

ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुशील ठाकरान ने बताया कि शौचालय को मंदिर में बदलकर मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश की गई थी। नगर परिषद के अधिकारी वरुण शर्मा ने बताया कि छह-आठ महीने पहले भी यहां कब्जा हटाने का प्रयास किया गया था और जगह पर झंडा भी लगाया गया था। पुलिस अधिकारी राजकुमार राणा ने कहा कि पुलिस प्रशासन की मदद से कार्रवाई की जा रही है।