पलवल। आवारा कुत्तों व बंदरों के आतंक से शहरवासियों राहत मिलने जा रही है। शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों, श्वान की नसबंदी एवं टीकाकरण तथा बंदरों को पकड़ने की दो महत्वपूर्ण जनहितकारी योजनाओं को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। नगर परिषद पलवल के चेयरमैन डा. यशपाल ने बताया कि नागरिकों, वार्ड पार्षदों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा इन योजनाओं की लगातार मांग उठाई जा रही थी, जिसे प्राथमिकता देते हुए नगर परिषद ने ठोस कार्रवाई की है।
कुत्ते और बंदरों पर लगाएंगे लगाम
उन्होंने बताया आवारा कुत्तों की नसबंदी एवं टीकाकरण योजना का उद्देश्य नगर क्षेत्र में इनकी अनियंत्रित जनसंख्या पर नियंत्रण करना, रेबीज जैसी घातक बीमारियों से नागरिकों की सुरक्षा करना, विशेष रूप से बच्चों एवं वृद्धजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, वैज्ञानिक, मानवीय एवं पशु कल्याण के अनुरूप कार्य निष्पादन करना है।
पलवल नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों, विद्यालयों, धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर बंदरों के आक्रमण के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा था। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद ने बंदरों को पकड़ने की योजना को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्णय लिया है।
पारदर्शी निविदा प्रणाली
इस योजना का उद्देश्य बंदरों के हमलों एवं उत्पात से नागरिकों की सुरक्षा करना, मानव-वन्यजीव संघर्ष की स्थिति का वैज्ञानिक समाधान करना, धार्मिक एवं शैक्षणिक स्थलों की गरिमा की रक्षा करना है। योजना के तहत एनिमल बर्थ कंट्रोल नीति तथा एनिमल वेलफेयर बोर्ड आफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य निष्पादित होगा। एजेंसी का चयन ई-टेंडर पोर्टल के माध्यम से पारदर्शी निविदा प्रणाली के अंतर्गत किया जाएगा।
सुरक्षित, स्वच्छ और जिम्मेदार नगर की ओर बढ़े
चेयरमैन डाॅ. यशपाल ने बताया कि नगर परिषद पलवल केवल भवन निर्माण या विकास ही नहीं, बल्कि जनसुरक्षा, स्वास्थ्य और नागरिक सुविधा के प्रत्येक पहलू पर समान रूप से सक्रिय है। इन दोनों योजनाओं के माध्यम से हम एक सुरक्षित, स्वच्छ और जिम्मेदार नगर की ओर बढ़ रहे हैं।
वैज्ञानिक और मानवीय दृष्टिकोण के साथ हम यह सुनिश्चित करेंगे कि न केवल मानव, बल्कि पशु जीवन की गरिमा भी बनी रहे। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से अन्य नगर निकायों को भी प्रेरणा मिलेगी और पलवल का उदाहरण जनहित व संवेदनशील प्रशासन की दिशा में एक आदर्श मॉडल के रूप में सामने आएगा।