जुलाना में पराली जलाने पर सख्ती: 10 किसानों पर FIR, भारी जुर्माना भी लगाया गया

SHARE

जुलाना : प्रशासन की ओर से लगातार किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके कुछ किसान लापरवाही कर रहे हैं, जिन किसानों द्वारा धान की पराली जलाई जा रही है, उन पर प्रशासन द्वारा जुर्माना और मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में जुलाना क्षेत्र के कुछ किसानों द्वारा पराली जलाने की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली थी, जिस पर पुलिस ने जुलाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के 10 किसानों पर पराली जलाने के मामले दर्ज किए हैं।

इस मामले को लेकर जुलाना थाना प्रभारी विक्रम जोशन ने बताया कि अधिकारियों द्वारा लगातार किसानों को धान की पराली न जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन फिर भी किसान धान की पराली जला रहे हैं, जिस पर पुलिस ने जुलाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के 10 किसानों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। साथ ही किसानों को जुर्माना भी लगाया गया है।