कोख के कातिलों पर सख्ती: अवैध गर्भपात करने को लेकर 17 FIR दर्ज, 13 दुकानें सील

SHARE

चंडीगढ़: हरियाणा में लिंगानुपात में सुधार के लिए राज्य कार्य बल की साप्ताहिक बैठक मंगलवार को यहां हुई, जिसमें अवैध गर्भपात पर अंकुश लगाने के प्रयासों को तेज करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अवैध गर्भपात पर अंकुश लगाने तथा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत राज्य के लिंगानुपात में और सुधार लाने के प्रयासों को तेज करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह (छह से 12 मई) राज्य भर में एमटीपी (गर्भावस्था का चिकित्सीय समापन) किट की अवैध बिक्री के संबंध में 19 छापे मारे गए और 17 प्राथमिकी दर्ज की गईं। इसके अलावा, अवैध गतिविधियों के चलते 13 दुकानों को सील कर दिया गया और 145 एमटीपी किट जब्त की गईं।

बयान में कहा गया कि नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।राज्य कार्य बल (एसटीएफ) के गठन के बाद हरियाणा में 43 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, 21 दुकानें सील की गई हैं और 6200 एमटीपी किट जब्त की गई हैं। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अवैध गर्भपात के प्रति ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ के दृष्टिकोण पर जोर दिया और अधिकारियों को सभी स्तरों पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया।