रोहतक : रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के महिला छात्रावास में शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए 6 कुक को निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मचारियों में हेड कुक त्रिलोक सिंह, कुबेर सिंह, महेंद्र सिंह, सुंदर सिंह, नसीब सिंह और मुकेश शामिल हैं।
31 अक्तूबर को वायरल हुए इस वीडियो में 4 से 5 कर्मचारी छात्रावास परिसर में शराब पीते हुए नजर आ रहे थे। मामले के संज्ञान में आने के बाद MDU प्रशासन ने जांच समिति गठित की, जिसने दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की। सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कर्मचारियों की बैठक बुलाई और छात्रावास अनुशासन पर सख्त निर्देश जारी किए।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
MDU प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी कर्मचारी को ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर के समय के अलावा छात्रावास परिसर में रुकने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही छात्रावास में बीड़ी, सिगरेट, गुटखा या किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई कर्मचारी इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
    
















