भिवानी: हरियाणा में बोर्ड की परीक्षाओं में नकल के मामले में सरकार ने एक्शन लिया है। सरकार ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा को हटा दिया है। उनकी जगह HCS अधिकारी डॉ. मुनीष नागपाल को सचिव लगाया गया है।
गौर रहे कि 27 फरवरी को 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होते ही पहले दिन इंग्लिश का पेपर लीक हो गया।नूंह और पलवल जिलों में परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. प्रदेशभर में 37 जगहों पर नकल के मामले सामने आए।इसके बाद बोर्ड ने पलवल के एक केंद्र पर परीक्षा रद्द कर दी और सेंटर सुपरिंटेंडेंट, पर्यवेक्षकों और छात्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। पेपर लीक और नकल की लगातार घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सख्ती दिखाई।

सोमवार रात को बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा को हटाकर डॉ. मुनीष नागपाल को नया सचिव बनाया गया. इसके अलावा, 25 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया, जिसमें 4 DSP और 3 SHO शामिल हैं।5 पर्यवेक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई, और 4 सरकारी पर्यवेक्षकों व 2 सेंटर सुपरिंटेंडेंटों को भी सस्पेंड किया गया।