सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री के कड़े आदेश, मानसून से पहले करनी होगी प्रदेश में ड्रेनों की सफाई

SHARE

चंडीगढ़: सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने मानसून के दौरान जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए और प्रदेश में पानी की व्यवस्था को लेकर सिंचाई विभाग व पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक की। बैठक मंत्री श्रुति चौधरी के चंडीगढ़ स्थिति आवास कार्यालय में हुई। बैठक में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाईन, विभाग के ईआईसी राकेश चौहान, बीरेंद्र सिंह तथा एसएस कादियान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून से पहले ड्रेनों की सफाई सुनिश्चित करें।

श्रुति चौधरी ने पीने के पानी को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में किसी भी जिले में पीने के पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए। नए रोस्टर के तहत जल्द ही हरियाणा को पानी मिल जाएगा, तब तक सभी अधिकारी व कर्मचारी फील्ड में रहें। अगर किसी भी क्षेत्र में हालात गंभीर नजर आते हैं तो उसी समय पानी के टैंकर व ट्यूबवैल के जरिए स्थिति को नियंत्रित करें ताकि आम जनता को परेशानी न हो।

उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी का डिस्ट्रीब्यूशन रोस्टर के अनुसार हो। जिस जिले में ज्यादा गंभीर स्थिति है, उसका खास ध्यान रखते हुए उन्हें अतिरिक्त जल दिया जाए और साथ ही व्यवस्था को लेकर संबंधित विभाग पब्लिक हेल्थ से भी संपर्क में रहें। सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने 56वीं हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक में लिए गए फैसलों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं को समय रहते पूरा किया जाए ताकि प्रदेश में मानसून के दौरान कोई जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो।