भिवानी। नव वर्ष के जश्न के दौरान हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए भिवानी पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पूरे जिले में 36 अतिरिक्त पुलिस नाके लगाए जाएंगे और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
नव वर्ष-2026 के आगमन पर 31 दिसंबर की रात्रि को आमजन द्वारा उत्सव मनाए जाने को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हैं। पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार ने आमजन से अपील की है कि सभी नागरिक नव वर्ष का उत्सव शांति, सौहार्द और मर्यादा के साथ मनाएं। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि प्रायः देखा जाता है कि कुछ असामाजिक तत्व शराब या अन्य नशे का सेवन कर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंगबाजी करते हैं, जो कानूनन गलत है। ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए जिले के सभी थाना प्रबंधकों और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित होटल, बार, धर्मशाला, पार्क, सिनेमा हॉल, मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कड़ी निगरानी रखें। इसके साथ ही पीसीआर और राइडर के माध्यम से प्रभावी पैट्रोलिंग करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि मानकों से अधिक ऊंची आवाज में डीजे साउंड बजाने या पटाखे चलाने वालों के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा खुफिया तंत्र को सक्रिय रखते हुए सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों और महिला पुलिस कर्मियों की विशेष टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार निगरानी करेंगी।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से की ये अपील
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने आमजन से अपील की है कि नव वर्ष के कार्यक्रम सादगी और शालीनता के साथ मनाएं तथा नए वर्ष के लिए सकारात्मक और रचनात्मक लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि तेज गति से वाहन चलाने वालों, हुड़दंगबाजी कर शांति भंग करने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पूरे जिले में स्थायी नाकों के अलावा 36 स्थानों पर अतिरिक्त नाकाबंदी की जाएगी। साथ ही ट्रैफिक चेकिंग के लिए पुलिस को अल्को-सेंसर की सहायता लेने के भी निर्देश दिए गए हैं।

















