लोकसभा क्षेत्र का नाम बदलने पर अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन

359
SHARE

भिवानी :

लोकसभा क्षेत्र भिवानी-महेंद्रगढ़ का नाम बदलने व हेडक्वार्टर को शिफ्ट करने के विरोध में मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानियां के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया। अधिवक्ताओं की ताकत व एकता इस कदर थी कि खुद डीसी भिवानी ज्ञापन लेने पहुंचे। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यजीत पिलानियां ने ज्ञापन के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा क्षेत्र के नाम के बदलाव व हेडक्वार्टर को शिफ्ट करने के लिए चुनाव आयुक्त हरियाणा देश के चुनाव आयोग को सिफारिश कर चुका है। पिलानिया ने कहा कि दादरी जिला 2017 में बना था, इसके पश्चात भी 2019 में लोकसभा का चुनाव भिवानी-महेंद्रगढ़ के नाम पर हुआ था। ऐसे में चुनाव आयुक्त हरियाणा बिना परिसीमन के नाम नही बदल सकता है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की जागरूक कॉम होती है। अधिवक्ता अब इसके विरोध में ब्लॉक स्तर पर मुहिम छेड़ेंगे।

पिलानिया ने कहा कि आज अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। उपायुक्त नरेश कुमार नरवाल ने आश्वासन दिया है कि उनकी शिकायत उचित माध्यम से सरकार व केंद्रीय चुनाव आयोग तक पहुंचाई जाएगी। पिलानियां ने कहा कि चुनाव आयुक्त हरियाणा दलील दे रहा है कि भिवानी व दादरी दो जिले अलग अलग बन गए हैं। ऐसे में महेंद्रगढ़ जिले की विधानसभाओं की संख्या ज्यादा बनती है।

जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया के मुताबिक चुनाव आयुक्त हरियाणा परिसीमन से पहले जल्दबाजी कर रहे हैं। बार के सीनियर अधिवक्ता रघुबीर सिंह रंगा, उपाध्यक्ष रविराय व बार सचिव दीपक तंवर ने संयुक्त रूप से कहा कि किसी भी सूरत में लोकसभा क्षेत्र के नाम को बदलने नही दिया जाएगा। भिवानी जिले ने तीन तीन मुख्यमंत्री, थल सेना अध्यक्ष, रेल व रक्षामंत्री तक दिए हैं। इसको खेलो की नगरी व मिनी क्यूबा तक से जाना जाता है। जबकि महेंद्रगढ़ जिले की खुद की पहले ही लड़ाई चल रही है कि जिला मुख्यालय नारनोल चलता रहे या महेंद्रगढ़।

इस अवसर पर पूर्व बार सचिव संजय तंवर, मुकेश गुलिया, अधिवक्ता सज्जन खनगवाल, बलबीर सिंह, ताराचंद निमडिय़ा, रामावतार संभ्रवाल, सुरजीत सैनी, जयमल सिंह, रामेश्वर दास चांग, जसवंत चांग, चरण सिंह दहिया, पीयूष वर्मा, प्रदीप तंवर, विजय पाल चौहान, हुक्म सिंह तंवर, जयप्रकाश तंवर, जोनपाल तंवर के अलावा प्रमुख रूप से वेदपाल ढिल्लो, दिलबाग सिंह, करणसिंह श्योराण, विकास बुडानिया, अशोक तंवर व रणजीत सिंह साहू सहित सैंकड़ों अधिवक्ताओं ने जिला अध्यक्ष सत्यजीत पिलानियां के नेतृत्व में कहा कि भिवानी के नाम के साथ छेडख़ानी नहीं करने दी जाएगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal