कैथल : कैथल में पिछले 75 दिनों से सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है। समय पर टेंडर जारी न होने के कारण नगर परिषद के लगभग 160 सफाई कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
कर्मचारियों का कहना है कि अगर प्रशासन समय पर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर देता, तो उन्हें इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता। रोज़गार छिन जाने की वजह से उन्हें अपने परिवार का खर्च चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कर्मचारियों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने अब तक उनसे मुलाकात कर उनका हाल-चाल तक नहीं पूछा। उनका कहना है कि जब चेयरपर्सन ही उनकी बात नहीं सुन रहीं, तो प्रशासन और सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है।
सफाई कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर उन्हें पुनः काम पर लगाया जाए, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था दोबारा पटरी पर आए और वे अपने परिवार का गुज़ारा कर सकें।

















