टोहाना : हरियाणा में मौसम का मिसाज बदल गया है। दोपहर बाद चली तेज आंधी के चलते टोहाना के जाखल में एक मकान की छत गिर गई जिससे मकान मालिक के हाथ पर चोट लगी है। मकान मालिक ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है ताकि उसके नुकसान की बरपाई की जा सके।
जानकारी के अनुसार दोपहर बाद अचानक तेज हवा चलने लगीं, जिसके कुछ देर बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई। तेज आंधी के चलते जाखल की बाजीगर बस्ती वार्ड 8 में अमरजीत सिंह ने मकान की छत एकदम से गिर गई जिसके बाद अमरजीत सिंह तुरंत घर से बाहर निकलने लगे तो उनके हाथ पर चोट लग गई। अमरजीत ने बताया कि वह अपने परिवार सहित कमरे में बैठे हुए थे, छत गिरते ही तुरंत मकान से बाहर आने लगे। उसने बताया कि घर में रखा बेड, कपड़े, राशन का सामान नष्ट हो गया है, जिससे उसको काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।