सीबीएलयू प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे है विद्यार्थी : मनजीत लांग्यान

124
SHARE

भिवानी :

स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय लापरवाही का अड्डा बनता जा रहा है, जिसकी लापरवाहियों का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतते हुए दर-दर भटकना पड़ता है। ऐसी ही लापरवाही सीबीएलयू प्रशासन द्वारा एक बार फिर से की गई है, जब परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों को अनुपस्थित दिखाकर उनकी री-अपीयर दर्शाई गई है। जिसके विरोध में विद्यार्थियों ने सोमवार को एनएसयूआई के छात्र नेता मनजीत लांग्यान के नेतृत्व में सीबीएलयू की कुलसचिव ऋतु सिंह को मांगपत्र सौंपा तथा जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग उठाई।

मांगपत्र सौंपते हुए छात्र नेता मनजीत लांग्यान ने कहा कि चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाला कस्बा बवानीखेड़ा के महिला कॉलेज की छात्राओं का चौथे सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम 7 नवंबर को घोषित हुआ था। जिस परीक्षा परिणाम में बहुत सी छात्राओं की प्रैक्टिकल में अनपुस्थिति दर्शाई गई है, जबकि वे वहां उपस्थित थी। उन्होंने कहा कि सीबीएलयू प्रशासन की इस लापरवाही का असर सीधे रूप से छात्राओं के भविष्य पर पड़ रहा है। ऐसे वे मांग करते है कि जल्द से विद्यार्थियोंं की इस समस्या का समाधान किया जाए। लांगयान ने कहा कि सीबीएलयू व महाविद्यालय प्रशासन को चाहिए कि वो विद्यार्थियों के समक्ष आने वाली समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके समाधान की तरफ कदम बढ़ाए, लेकिन वे इसके उल्ट कार्य करते हुए विद्यार्थियों को परेशान करने पर तुले हुए है। उन्होंने कहा कि वे विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे तथा चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उक्त समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर अमित कुमार, लक्ष्मी, अनिता, तन्नु, स्नेहा, अन्नु, ललिता, उमा, वर्षा, रवि गोरिया सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal