भिवानी के DWPS के विद्यार्थी 10 वीं परिणामों में छाए

460
SHARE
भिवानी के DWPS के विद्यार्थी 10 वीं परिणामों में छाए।
गणित व आईटी विषय में पाए 100 अंक।
भिवानी हलचल।03.08.2021
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल भिवानी में सत्र 2020- 21 का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत विद्यालय के 102 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। देवांश ने 98. 6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया।97.6%अंक प्राप्त कर मन्नत द्वितीय स्थान पर रही, एवं वर्षा 96.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही।96.6% अंक प्राप्त कर प्रतिची ,महक व राशि ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
गणित और आई. टी. विषय में विद्यार्थियों ने अधिकतम 100 अंक प्राप्त कर प्रतिमान बनाया।
10 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए एवं 27 विद्यार्थियों ने 90%-94% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के 66 विद्यार्थी मेरिट में रहे एवं 94 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस सुनहरे अवसर पर प्राचार्य डॉ अनीता शर्मा वह सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई दी।