सब इंस्पेक्टर का हत्यारा चार साल बाद गिरफ्तार

0
SHARE

गुड़गांव: कॉपरेटिव विभाग में कार्यरत सब इंस्पेक्टर की हत्या करने के आरोपी को चार साल बाद गुड़गांव पुलिस की अपराध शाखा ने देहरादून से गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी की पहचान सत्यप्रिय सैनी के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि सर्वप्रिय सैनी हत्या के मामले में शामिल महिला के घर पर किराए पर रहता था।

महिला के साथ सब इंस्पेक्टर का रुपयों का लेनदेन था। उसने महिला के साथ मिलकर कॉपरेटिव विभाग के सब इंस्पेक्टर की पिकअप से टक्कर मारकर हत्या कर दी। उसने मामले को पूरी तरह से रोड एक्सीडेंट बनाने का प्रयास किया। पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि उसने साल 2020 में उद्योग विहार थाना क्षेत्र में लक्ष्मी नामक महिला की हत्या के बाद शव को रुड़की में फेंक दिया था। जिसमें आरोपी अब तक फरार चल रहा था।

आपको बता दें कि 13 जनवरी 2021 को मानेसर थाना पुलिस को NH-48 पर पंचगाव की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के नजदीक एक कार के पास एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसकी शिनाख्त की तो उसकी पहचान सतबीर सिंह मलिक के रूप में हुई थी। मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता सत्यवीर सिंह मलिक कॉपरेटिव विभाग में सब इंस्पेक्टर थे। 13 जनवरी 2021 को उसके पिता ड्यूटी पर गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। शाम साढ़े 7 से साढ़े 9 बजे के बीच उनके पिता के फोन पर घंटी तो गई, लेकिन उठाया नहीं। कुछ देर बाद उसके पिता की डेडबॉडी मिली जिसके घुटने पर रगड़ के निशान थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो मौत का कारण सिर पर चोट लगना, झटका लगना तथा अत्याधिक खून बहना सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वारदात के चार साल बाद पुलिस ने इस आरोपी को देहरादून से काबू कर लिया है।