चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार द्वारा इलैक्ट्रिक हाइब्रिड इलैक्ट्रिक वाहनों के खरीदारों को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसमें जिन वाहन मालिकों ने 40 से लेकर 70 लाख रुपए तक की कीमत के हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे हैं और उन वाहनों का पंजीकरण 1 मई, 2025 से 24 जुलाई, 2025 के बीच हुआ है तो वे इन्वैस्ट हरियाणा पोर्टल पर एकमुश्त खरीद प्रोत्साहन हेतु आवेदन कर सकेंगे। ऐसे सभी पात्र खरीददार इस पोर्टल पर आज से 27 सितम्बर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह पोर्टल केवल 1 महीने के लिए खुला रहेगा।
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इलैक्ट्रिक हाइब्रिड इलैक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग से न सिर्फ पर्यावरण को बेहतर बनाने में सहयोग मिलेगा, बल्कि आम लोगों के खर्च में भी कटौती होगी। इलैक्ट्रिक/हाइब्रिड इलैक्ट्रिक वाहनों से कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम होता है जिससे प्रदूषण कम फैलता है। उन्होंने बताया कि शोध लगातार दर्शाते हैं कि इलैक्ट्रिक वाहन पैट्रोल और डीजल कारों की तुलना में कम ग्रीनहाऊस गैसें और कम वायु प्रदूषक उत्पन्न करते हैं।