बाढ़ में फंसी 9 महीने की गर्भवती महिला का सफल रेस्क्यू, हेल्पलाइन पर कॉल कर मांगी थी मदद

SHARE

फरीदाबाद के गांव कबुलपुर में यमुना के बाढ़ के पानी में फंसी 9 महीने की गर्भवती महिला निशा को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। महिला अपने पति के साथ गांव के एक फार्म हाउस पर काम कर रही थी और पानी बढ़ने के कारण दोनों वहीं फंस गए थे। महिला के पति ने वीरवार देर शाम को हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर प्रशासन को सूचना दी थी कि वे बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभी पानी कम है, लेकिन यदि बारिश जारी रही तो स्थिति गंभीर हो सकती है।

नायब तहसीलदार सतबीर रावल ने बताया कि सूचना मिलते ही बचाव दल को अलर्ट पर रखा गया और रातभर संपर्क बनाए रखा गया। शुक्रवार सुबह खुद नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम के सहयोग से महिला और उसके पति को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जांच में पता चला है कि निशा और उनका पति मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और करीब एक साल पहले ही गांव कबुलपुर में एक फार्म पर काम करने के लिए आए थे।

शुरुआत में पानी कम होने की वजह से वे बाहर नहीं निकले, लेकिन जलस्तर बढ़ने के कारण वे फार्म हाउस में ही फंस गए थे। रेस्क्यू टीम ने कई घंटे की मेहनत के बाद दोनों को सुरक्षित निकालकर गांव मोहना स्थित शेल्टर होम पहुंचा दिया है। वहां उन्हें खाना, दवाइयां और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि वे स्वयं सभी जलभराव वाले क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।