सुसाइड नोट ने उलझा दी मनीषा हत्याकांड की पूरी कहानी?, सनसनीखेज खुलासे से हर कोई हैरान

SHARE

भिवानी : भिवानी की महिला टीचर मनीषा की मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस मामले में अब सुसाइड नोट भी मिला है। जिसने इस मामले को पूरी तरह से उलझा दिया है।हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह नोट मनीषा ने लिखा है या नहीं। शव मिलने  के 5 दिन बाद पुलिस ने कहा कि इस मामले में सुसाइड के एंगल से जांच हो रही है। हालांकि अभी रिपोर्ट आनी है, उसके बाद स्पष्ट हो पाएगा कि यह मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का।

बताया जा रहा है कि मनीषा 11 अगस्त को लापता हुई थी, उस दिन उसने जहरीला दवाई भी खरीदी थी। पुलिस ने दुकानदार के बयान भी लिए हैं। हालांकि अभी तक ये पुष्टि नहीं हुई है कि मनीषा ने ये दवाई खाई है या नहीं। इस मामले में हत्या पर संदेह बना हुआ है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और बोर्ड की रिपोर्ट आनी बाकि है तभी दवाई खाने को लेकर सच्चाई सामने आएगी। वहीं इस रिपोर्ट में यह भी सामने आएगा कि मनीषा की गला रेत कर हत्या की गई है या नहीं। इसका अभी कोई सबूत नहीं है। इन सभी पहलुओं पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है औऱ जल्द ही इस मामले में खुलासा हो सकता है। क्योंकि पुलिस काफी हद तक सबूत जुटाने में कामयाब रही है।

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी और ढिगावा के एक प्ले स्कूल की टीचर मनीषा हत्याकांड के बारे में कहा कि वह हमारी बेटी है, हमारे परिवार की बेटी है। इस बेटी और उसके परिवार को इंसाफ दिलवाना सरकार का दायित्व है। इस मामले की पुलिस निष्पक्षता के साथ जांच कर रही है और जल्द जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वह स्वयं पुलिस से इस मामले से सम्बन्धित एक-एक मिनट की रिपोर्ट ले रहे है। पुलिस निष्पक्षता से जांच कर रही हैं।

हालांकि इस मामले में हत्यारोपियों को घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी नहीं पकड़े जाने के विरोध में भिवानी के राजीव गांधी महिला कॉलेज के बाहर चौ. छोटूराम चौक के बाहर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भिवानी-हांसी मार्ग पर जाम लगा दिया तथा दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। बड़ी संख्या में इस प्रदर्शन में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने हाथों मे बैनर लेकर महिला अध्यापिका मनीषा के परिवार को न्याय दिलवाने की मांग की।