यमुनानगर : यमुनानगर की मेयर सुमन बहमनी पदभार संभालते ही एक्शन मोड़ में नजर आ रही हैं। आज मेयर ने यमुनानगर जगाधरी शहर की मुख्य सड़कों का निरीक्षण किया। हुड्डा सेक्टर 17 स्थित निजी स्कूल के बाहर बहुत बड़े गढ्ढे दिखाई दिए तभी मेयर ने मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाया और तुरंत गढ्ढों को भरने के निर्देश दिए थे। इसी प्रकार उन्होंने यमुनानगर की कई और जगहों का दौरा किया और जहां भी गढ्ढे दिखाई दिए उन्हें तुरंत भरने के निर्देश दिए हैं।
मेयर सुमन बहमनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां स्कूल के बाहर भी गढ्ढे दिखाई दिए यहां स्कूल के बच्चे आते है और हादसों का डर रहता है। इस पॉइंट को पूरी तरह ठीक किया जाएगा। इसलिए आज शहर की सड़कों का निरीक्षण किया है। हम प्राथमिकता के आधार पर शहर को गढ्ढा मुक्त करेंगे। सभी वार्ड के पार्षदों से बात की जाएगी और सभी वार्डों के मुख्य मार्गों पर जो भी खड्डे हैं, उन्हें भरा जाएगा।