सुनीता भरतवाल को मिला वोमैन लीडरशिप ग्रेटेस्ट एंटरप्रेन्योर एंड एजूकेटर्स अवार्ड

143
SHARE

भिवानी।

अपनी योग्यता, मेहनत , निष्ठा और बुद्धिमता के बूते पर खुद को साबित कर शिक्षण जगत में विशेष मुकाम हासिल करने वाली चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षाविद्ध डीन एफसीएम प्रोफेसर सुनीता भरतवाल को 2023 के लिए वोमैन लीडरशिप ग्रेटेस्ट एंटरप्रेन्योर एंड एजूकेटर्स अवार्ड से विभूषित किया गया है। यह सम्मान इनको नई दिल्ली में आयोजित देश दुनिया भर की सैकड़ों विशेष नामचीन हस्तियों के बीच राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की विभूतियों द्वारा प्रदान किया गया।  सम्मान समारोह से लौटी प्रोफेसर सुनीता भरतवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्लोबल एम्पायर इवेंट्स एंड बिज नैशन टीवी द्वारा एक नारी सौ पे भारी नामक कार्यक्रम का दिल्ली वेलकम होटल में आयोजन किया गया।

जिसमें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपूरा, विदेश मंत्रालय सलाहकार मिस्टर के.एल.गंजू, डॉ  नीरज ए.शर्मा, प्रेजिडेंट आफ रिपब्लिक लिबरलैंड मिस्टर विट जेडलिका, हिंद महासागर स्थित सेशल्स राष्ट्र के सांस्कृतिक राजदूत डॉ दीपक सिंह सहित अनेक विशिष्ट महानुभावों की गौरवशाली उपस्थिति रही।  प्रोफेसर भरतवाल ने बताया कि लगभग दो सप्ताह पहले बिज नैशन टीवी द्वारा उनका आनलाइन साक्षात्कार लिया गया था। ।

जिसमें देश दुनिया भर से उन विशेष महिला महिलाओं को रखा गया था जिनकी उपलब्धियों से वोमैन लीडरशिप झलकती है। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार मित्तल ने दिल्ली से अवार्ड लेकर लौटी प्रोफेसर सुनीता भरतवाल को शिक्षण जगत की शान बताते हुए बधाई देकर कहा कि यह हम सबके लिए बेहद ही गर्व का विषय है कि चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की एक महिला प्रोफेसर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की महान विभूतियों के समक्ष सम्मान पाया है। सम्मान मिलने के बाद से प्रोफेसर सुनीता भरतवाल को बधाई देने वालो का तांता लग गया है। जिनमें प्रोफेसर सोनू मदान, प्रोफेसर नितिन बंसल, प्रोफेसर सुरेन्द्र कौशिक, प्रोफेसर दीपक गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर मीरा भांभा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ स्नेह लता,  डॉ सुप्रिया, डॉ सुशीला और डॉ उमा साह सहित अनेक शिक्षाविद्धों के नाम शामिल हैं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal