कैथल: कुरुक्षेत्र और कैथल क्षेत्र की जनता को रेलवे द्वारा उदयपुर सिटी-चंडीगढ़-उदयपुर सिटी (20989/20990) सुपरफास्ट एक्सप्रैस की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इस ट्रेन को सप्ताह में 2 बार चलाने की घोषणा की गई है। यह नई रेल सेवा कैथल और कुरुक्षेत्र से होकर गुजरेगी जिससे हजारों यात्रियों को सीधे जुड़ाव की सुविधा मिलेगी। इस ऐतिहासिक सौगात के लिए क्षेत्र के सांसद नवीन जिन्दल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
सांसद नवीन जिन्दल के कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 20989 (उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रैस) उदयपुर सिटी से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 20990 (चंडीगढ़-उदयपुर सिटी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रैस) चंडीगढ़ से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 11.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 5.25 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि यह ट्रेन यात्रा के दौरान राणाप्रतापनगर, मावली, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला कैंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।

















