सुरजेवाला का सैनी सरकार पर हमला: ‘सीएम कर रहे सिर्फ हवाई सर्वे, बाढ़ प्रभावित इलाकों की नहीं ले रहे सुध’

SHARE

यमुनानगर : हरियाणा के 21 जिले बाढ़ की मार झेल रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला लगातार प्रभावित इलाकों का दौरा कर सरकार पर निशाना साध रहे हैं। यमुनानगर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे सुरजेवाला ने किसानों की जलमग्न जमीन और बर्बाद फसलें देख सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब दोनों प्रदेश बाढ़ से जूझ रहे हैं, लेकिन हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री सिर्फ हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वे कर रहे हैं। सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि एक मुख्यमंत्री अस्पताल में है और दूसरे के चेहरे पर हेलीकॉप्टर का चश्मा चढ़ा हुआ है, उन्हें जमीनी हालात से कोई लेना-देना नहीं।

आने वाले समय यहां फसलें भी पैदा नहीं होंगी- सुरजेवाला

किसानों की हालत पर चिंता जताते हुए सुरजेवाला ने कहा कि बाढ़ का असर इतना गहरा है कि आने वाले वर्ष में न केवल गेहूं, बल्कि जीरी जैसी फसलें भी इन जमीनों पर नहीं उगाई जा सकेंगी। ऐसे में सवाल यह है कि किसानों का क्या कसूर है?

पीएम ने हरियाणा का दौरा तक नहीं किया- सुरजेवाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे पर भी सुरजेवाला ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 15 हजार फीट की ऊंचाई से पंजाब और हिमाचल को देख लेंगे, लेकिन हरियाणा का हवाई दौरा तक नहीं करेंगे। क्या हरियाणा के लोगों की गलती सिर्फ इतनी है कि उन्होंने भाजपा को वोट दिया?