भिवानी में अस्पताल की चौथी मंजिल से गिरा स्वीपर

989
SHARE

भिवानी।

चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में स्वीपर अंकित रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल की चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। वह नीचे खड़ी गाड़ी के अगले शीशे पर गिरा, जिससे शीशा भी टूट गया। उसे गंभीर हालत में इमरजेंसी वार्ड में दाखिल किया गया ओर डॉक्टर उसकी जान बचाने के प्रयास में लगे हैं।

बताया गया है कि बलियाली गांव का अंकित (22) तीन साल से अस्पताल में स्वीपर है। अंकित के पिता शीशपाल व उनके साथी दीपक ने बताया कि अंकित अपनी मां और बेटे की मृत्यु के बाद परेशान था। दो वर्ष पहले उसकी मां की मृत्यु हो गई थी और अब तीन माह पहले उसके नवजात बेटे की मृत्यु हो गई। रविवार को वह अस्पताल की चौथी मंजिल पर काम कर रहा था। इसी दौरान पांव रपटने से नीचे गिर गया। नीचे एक कार खड़ी हुई थी और अंकित उसके शीशे पर गिरा। इससे वह बेसुध हो गया और गाड़ी का शीशा चकनाचूर हो गया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal