NH-152 D पर स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त,पति-पत्नी-बेटी समेत 4 की मौत

2518
SHARE

महेंद्रगढ़ ।

महेंद्रगढ़ में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 152 डी पर गांव बचीनी फ्लाई ओवर के पास स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार 4 व्यक्तियों की माैत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। कार दिल्ली से नारनौल की तरफ जा रही थी। इसमें सवार सभी 6 लोग नांगलोई दिल्ली के हैं। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है।

हादसा कैसे हुआ, इसको लेकर फिलहाल पुलिस की जांच चल रही है। हादसे में दिल्ली के नांगलोई निवासी सोमेश (25), धर्मेंद्र (35), धर्मेंद्र की पत्नी, धर्मेंद्र की 2 साल की बेटी की मौत हो गई। निशी (23) पत्नी सोमेश व इसकी ननंद का बेटा आरव (10) पुत्र धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। चोरों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ के शव गृह में रखा गया है। परिवार के लोगों के आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। मौके पर डीएसपी महेंद्रगढ़, एसएचओ सदर महेंद्रगढ़, SHO शहर महेंद्रगढ़ पहुंचे। पुलिस टीम नजदीक टोल के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal