भिवानी। सांस्कृतिक सदन में आपकी पूंजी-आपका अधिकार अभियान कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। विधायक घनश्याम सर्राफ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा सहकारी बैंक भिवानी के चेयरमैन सुधीर चांदवास भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएलबीसी प्रतिनिधि एवं पीएनबी जोनल कार्यालय हिसार से एजीएम भूपेंद्र सिंह सैनी की। जिला अग्रणी बैंक अधिकारी भिवानी राजवंती ने सबका स्वागत किया।
विधायक सर्राफ ने कहा कि सरकार की ओर से बैंकों के माध्यम से अनेक ऋण संबंधित योजनाएं चलाई जा रही हैं। नागरिकों को उन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों को बेहतर व सुगम तरीके से योजनाओं का लाभ प्रदान करें।
जागरूकता शिविर में बैंकों व बीमा कंपनियों द्वारा स्टाल लगा कर अनक्लेम राशि व वित्तिय डिजिटलीकरण की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि पूरे देश में लगभग एक लाख 80 हजार लाख करोड़ रुपए आरबीआई के डीफ खाते में जमा हैं। अपने बैंक में जाएं अपनी केवाईसी पूरी पूरी करके इस राशि का क्लेम कर सकते हैं। जानकारी नहीं है तो आरबीआई के उदगम एप के माध्यम से आपके सभी बंद पड़े खातों में पड़ी राशि की पूर्ण जानकारी मिल सकती है। शिविर में 91 खाताधारकों के बंद पड़े खातों की 21 लाख रुपए की राशि आरबीआई से से क्लेम करके वापस खाताधारकों की प्रदान की गई।

















