सेल्फी लेना पड़ा भारी…19 साल के छात्र ने गवांई जान, खबर पढ़ आप भी रह जाएंगे दंग

SHARE

सोनीपत  : सोनीपत राई थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कंपनी की चौथी मंजिल से गिरकर ट्रेनिंग करने आए युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जहां परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जानकारी मिली है कि युवक सेल्फी लेने के लिए छत पर चढ़ा था। सेल्फी के चक्कर में छत से गिर गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। संकेत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वही इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

आपको बता दें कि चांग भिवानी निवासी बलबीर ने बताया कि उसका बेटा संकेत (19) पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। उसकी करीब एक माह पहले राई औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कंपनी में इंटर्नशिप लगी थी। उसके साथ आदित्य निवासी बिहार की भी इंटर्नशिप लगी थी। दोनों प्लॉट नंबर -385 राई में ट्रेनिंग कर रहे थे। कंपनी की चौथी मंजिल पर दोनों चढ़ गए। जहां से संकेत सेल्फी लेने लगा। उसी दौरान आदित्य डर के चलते वापस नीचे आ गया। कुछ देर बाद संकेत नीचे गिरकर बेसुध हो गया। चौथी मंजिल से गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि कंपनी की छत से गिरने से इंटर्नशिप के लिए आए युवक की मौत हो गई। मृतक युवक  चौथी मंजिल पर सेल्फी लेने के लिए पहुंचा था। परिजनों के बयान पर कार्यवाही अमल में लाते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।