सोनीपत: जिले के राजकीय स्कूलों में व्यवस्थाओं की जांच करने के लिए सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने सात स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान स्कूलों में कई खामियां मिली। किसी स्कूल में अध्यापक गैर हाजिर मिले तो कहीं अध्यापकों ने डायरी और बच्चों की काॅपियां तक चेक नहीं की गई थी।
एक स्कूल में मिड डे मील का रिकार्ड अधूरा मिला तो एक स्कूल में सफाई व्यवस्था बदहाल मिली। जिस पर डीईओ नवीन गुलिया ने नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित अध्यापकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीईओ नवीन गुलिया ने टीम के साथ अध्यापकों व बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर चेक किये।अध्यापक डायरी की जांच की और कक्षाओं में जाकर बच्चों की काॅपियां भी जांची गईं।
इसके अतिरिक्त मिड डे मील के रिकार्ड की भी जांच की। खामियां मिलने पर स्कूल प्राचार्य को स्पष्टीकरण देने और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
नाहरा में आठ अध्यापक व कर्मचारी मिले अनुपस्थित
डीईओ नवीन गुलिया सुबह करीब आठ बजे गांव नाहरा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। यहां आठ अध्यापक एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
इसके बाद वह राजकीय उच्च विद्यालय हलालपुर पहुंचे, जहां राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में लिपिक अनुपस्थित मिला। इसके बाद डीईओ झिंझोली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे, यहां भी तीन अध्यापक अनुपस्थित मिले।
स्कूलों में व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश
यही नहीं मिड डे मील का रिकार्ड भी अधूरा था। इसके बाद उन्होंने राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेरसा का औचक निरीक्षण किया। स्कूल में सफाई व्यवस्था बदहाल मिली।
उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय नाहरी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय खटकड़ व राजकीय माध्यमिक विद्यालय खुर्रमपुर का निरीक्षण करते हुए प्राचार्यों को व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।