अलग रंग में दिखे तेज प्रताप यादव, खेत में उतरकर की धान की रोपनी, किसानों का जाना हाल

SHARE

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. तेज प्रताप ने शनिवार को कुछ ऐसा कर दिया कि वह मीडिया में छाये हुए हैं. दरअसल शनिवार को राज्य के भोजपुर पहुंचे तेज प्रताप यादव ने किसानों के साथ मिलकर धान की रोपनी की. तेज प्रताप वहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे. उन्होंने कार्यक्रम से पहले धान की रोपनी की.

दरअसल राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव शनिवार को भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड अंतर्गत साहेब टोला रोड पहुंचे. आयोजन स्थल पर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उनका जोरदार स्वागत किया गया.

उसके बाद कार्यक्रम से पहले तेज प्रताप यादव ने राधा कृष्ण मंदिर में मत्था टेका फिर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इस दौरान खाटी देहाती हुरुका के धुन पर गोंडउ नाच का आयोजन किया गया था, जिसमें गोंड नाच कर रहे कलाकारों ने जनसभा में मौजूद सभी लोगों और श्रोताओं को खूब रिझाया.

तेज प्रताप ने की धान की रोपनी

वहीं जिला के शाहपुर विधानसभा जन संवाद यात्रा के लिए जाने के क्रम में रास्ते में तेज प्रताप एक खेत के किनारे रूक गये. तेज प्रताप ने इसके बाद धान फसल की रोपनी करते हुए किसानों, महिलाओं से उनका हाल चाल जाना.

इसके बाद वह उनके साथ ही खेत में जाकर धान फसल की रोपनी करने लगे. तेज प्रताप के इस अंदाज को देखकर वहां उपस्थित लोग हतप्रभ रह गये.

तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, आज जिला आरा के शाहपुर विधानसभा जन संवाद यात्रा के लिए जाने के क्रम में रास्ते में रुककर धान फसल की रोपनी करते हुए किसान महिलाओं से उनका हाल चाल जाना और साथ ही उनके साथ मै भी खेत मे जाकर धान फसल कीरोपनी किया.

महुआ से चुनाव लड़ने का किया है ऐलान

पारिवारिक कारणों को लेकर तेज प्रताप फिलहाल राजद से निष्काषित चल रहे हैं. तेज प्रताप इन दिनों लगातार यात्रा पर हैं. वह राज्य के महुआ विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की बात भी कह चुके हैं.