हरियाणा की राजनीति में बढ़ी तल्खी, अभय चौटाला का हुड्डा परिवार पर तीखा हमला…कही ये बात

SHARE

रेवाड़ी :  हरियाणा की सियासत में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के निशाने के बाद इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सोमवार को रेवाड़ी में कड़ा पलटवार किया। अभय चौटाला ने कहा कि “रोहतक रैली के बाद कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा। बाप-बेटे ने मिलकर प्रदेश को बर्बाद किया है और दोनों बीजेपी के हाथों की कठपुतली बने हुए हैं।

उन्होंने दावा किया कि इनेलो न सिर्फ बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी बल्कि कांग्रेस को भी सत्ता से दूर रखेगी। कांग्रेस पर तंज कसते हुए चौटाला बोले, “काठ की हांड़ी बार-बार नहीं चढ़ती। चौटाला ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हरियाणा में रेप, अपहरण, फिरौती और हत्याओं की घटनाएं बढ़ रही हैं।

प्रदेश में जंगलराज है, सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। मुख्यमंत्री और मंत्री केंद्र सरकार के इशारे पर चलते हैं और स्वतंत्र निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं। दरअसल, अभय चौटाला रेवाड़ी की जाट धर्मशाला में 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल के जन्म दिवस पर रोहतक में होने वाली रैली का न्योता देने कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे।