बहादुरगढ़ में बेखौफ चोरों का आतंक, दुकान का ताला तोड़कर लाखों की नकदी पर किया हाथ साफ

SHARE

बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला रेलवे रोड स्थित एक दुकान का है, जहां रविवार रात एक चोर ने शटर का ताला तोड़कर करीब साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर साफ तौर पर वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहा है।

दुकान बंद कर गए थे मालिक, सुबह टूटा मिला ताला

जानकारी के अनुसार यह दुकान काठमंडी इलाके में स्थित है, जिसे अनाज मंडी निवासी राजेश चलाते हैं। राजेश का घी-तेल का थोक व्यवसाय है। रविवार शाम करीब 7 बजे उन्होंने दुकान बंद की थी। सोमवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे, तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था और अंदर शीशे के दरवाजों के लॉक भी टूटे हुए थे। काउंटर के दराज खुले हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि करीब साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी चोरी हो चुकी है।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, नकाबपोश चोर रात 1:49 बजे दुकान के बाहर पहुंचा और शटर का ताला तोड़ा। 1:57 बजे वह दुकान के अंदर घुसा और शीशे के दरवाजों व दराजों के लॉक तोड़कर नकदी निकाल ली। महज दो मिनट के भीतर, 1:59 बजे वह मौके से फरार हो गया। चोरी की यह वारदात बेहद सुनियोजित लग रही है।

पुलिस जांच में जुटी, अभी तक नहीं मिला सुराग

घटना की सूचना मिलते ही लाइनपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मंगलवार को सीआईए और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने राजेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक चोर का कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस के किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी कार्रवाई कर चोर को पकड़ पाती है।