पानीपत में बदमाशों का आतंक, दुकानदार से कहा- फिरौती दो या फ्री राशन दो, मना करने पर किया जानलेवा हमला

0
SHARE

पानीपत: पानीपत में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जहां आए दिन सरेआम मर्डर, फिरौती,लूट और चोरी की वारदातों को बदमाश और लुटेरों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला पानीपत की रामनगर चौक से सामने आया है, जहां एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने दुकानदार पर फ्री में राशन मांगने के नाम पर जानलेवा हमला कर दिया। जिस हमले में दुकानदार और ग्राहक समेत 4 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं।

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बदमाश दुकान पर आए और कहने लगे या तो फ्री में राशन दो या फिर फिरौती दो। जब दुकानदार ने दोनों ही चीज देने से मना कर दिया तो तैश में आए बदमाशों ने अपने कई अन्य साथियों को दुकान पर बुलाकर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर लोहे की रोड़ और पंच से सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें बदमाश दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

2 बादमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

इसके बाद दुकानदार ने मौका पाकर पुलिस को सूचना दी और मौके पर ही 2 बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घायलों को तुरंत पानीपत की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है, वहीं पुलिस इस पूरे मामले में आगामी जांच पड़ताल कर रही है और बदमाशों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।