फरीदाबाद : फरीदाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। फरीदाबाद जिले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने फरीदाबाद में बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया गया है।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक कश्मीरी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। कश्मीरी डॉक्टर के घर से 300 किलो आरडीएक्स बरामद, AK 47 और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
बताया जा रहा कि 27 अक्टूबर को श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के पोस्टर दिखाई दिए, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की। जाँच के दौरान, सीसीटीवी फुटेज में डॉ. अदील को पोस्टर चिपकाते हुए देखा गया। 6 नवंबर को, डॉ. अदील राठेर को आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के समर्थन में पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड निवासी आरोपी डॉ. अदील अहमद को सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित एक अस्पताल से गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को पुलिस ने जीएमसी अनंतनाग में छापा मारा और डॉ. अदील के लॉकर से एक एके-47 राइफल बरामद की। डॉ. अदील अक्टूबर 2024 तक जीएमसी अनंतनाग में सीनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत थे। इसके बाद पुलिस ने इसी मामले में डॉ. मुज़म्मिल को गिरफ्तार किया और जाँच में उनकी भूमिका उजागर हुई। पुलिस ने अब फरीदाबाद में डॉ. मुफ़ज़िल शकील के किराए के आवास पर भी छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार 350 किलो विस्फोटक और 2 एके-47 राइफलें बरामद की गई हैं। हालांकि वह गिरफ्तारी से बच रहा है।

















