ज्यादा दूध वाले पशुओं में थनेला रोग, बचाव के उपाय जानें

SHARE

 करनाल। दुधारू पशुओं में तेजी से फैल रहे थनेला (मैस्टाइटिस) रोग के खात्मे को राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआइ) में बड़ी पहल की जा रही है। इस रोग को जन्म देने वाले बैक्टीरिया खत्म करने पर शोध हो रहा है। ये बैक्टीरिया दुधारू पशुओं के थनों में मौजूद वाइट सेल (श्वेत रक्त कोशिकाओं) के भीतर छिपकर पशु के थन को प्रभावित कर देते हैं।

थनेला रोग के 90 प्रतिशत मामलों में समाधान इलाज से ज्यादा सतर्कता और जागरूकता में छिपा है, जबकि शेष 10 प्रतिशत मामलों में प्रभावी और सफल इलाज पर काम किया जा रहा है।

करीब 10 प्रतिशत दुधारू पशु किसी न किसी स्तर पर थनेला रोग की चपेट में आ जाते हैं। शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज करने व किसानों की जागरूकता की कमी के कारण स्थिति गंभीर हो जाती है। कई मामलों में थन पूरी तरह खराब हो जाता है, जिससे दूध उत्पादन घटता है व पशु अनुपयोगी हो जाता है। किसानों की आय पर असर पड़ता है।

शोध से जगी उम्मीद

एनडीआरआइ में चल रहा यह शोध न केवल इलाज को आसान बनाएगा, बल्कि भविष्य में थनेला रोग की रोकथाम के लिए नई दिशा भी देगा। यदि बैक्टीरिया के वाइट सेल में छिपने की प्रवृत्ति को खत्म किया जा सका तो दुधारू पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर होगा। विशेषज्ञ मानते हैं जागरूक किसान व आधुनिक विज्ञान का मेल थनेला रोग के खिलाफ सबसे मजबूत हथियार साबित होगा।

थनेला रोग से बचाव के लिए यह करें किसान

  • दूध निकालने के बाद कम से कम आधा घंटा तक पशु को बैठने न दें, क्योंकि दूध निकालने के बाद थन का रास्ता खुला होता है, जब पशु बैठता है तो उसी के माध्यम से बैक्टीरिया अंदर प्रवेश करते हैं।
  • दूध निकालने के तुरंत बाद पशु कमजोरी महसूस करता है और बैठने का प्रयास करता है, इसलिए दूध निकालने के बाद खाद्य सामग्री उसके सामने डालें, इससे आधा घंटे का यह महत्वपूर्ण समय बीत जाएगा, बीमारी की संभावनाएं कम हो जाएंगी।
  • थनों की साफ-सफाई में स्वच्छ पानी का उपयोग, साफ कपड़े से थन पोंछना और गंदे फर्श से पशु को बचाना बेहद जरूरी है। इसके अलावा दूध निकालते समय हाथों की सफाई और संक्रमित पशु को अलग रखना भी जरूरी है।

थनेला रोग पर मैं खुद शोध कर रहा हूं। किसान को भी जागरूक होना होगा, इससे 90 प्रतिशत तक थनेला रोग से बचाव किया जा सकेगा। यदि यह रोग आ भी जाता है तो वाइट सेल के अंदर छिपकर बैठने वाले बैक्टीरिया को कैसे खत्म किया जाए? इस पर काम किया जा रहा है। वहां तक पहुंचने के लिए अथक किए जा रही हैं, जो हमारी टीम कर रही है। इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे।