भिवानी। सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी की टीम ने बॉडी बिल्डर रोहित धनखड़ हत्याकांड में चार आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। 12 दिसंबर को बंगलूरू से गिरफ्तार तिगड़ाना निवासी वरुण, तरुण और दीपक को सोमवार को जिला न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में 14 दिसंबर को गुजरानी रोड से तिगड़ाना निवासी बिट्टू को भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अब रिमांड अवधि में आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।
सदर थाना भिवानी में रोहतक के गांव हुमायूंपुर निवासी सरोज की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया कि 27 नवंबर को उसका बेटा रोहित धनखड़ अपने दोस्त जतिन निवासी बौंदकलां के साथ गांव रेवाड़ीखेड़ा में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। रात करीब दस बजे बारात में शामिल कुछ युवकों ने महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी की जिसका रोहित ने विरोध किया। इसी बात पर कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया।
रात करीब ग्यारह बजे रोहित अपने दोस्त के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर लौट रहा था। इसी दौरान रेवाड़ीखेड़ा से बामला रोड रेलवे फाटक के पास बारात में आए युवकों ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपियों ने रोहित के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें पहुंचाईं। गंभीर रूप से घायल रोहित की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। सदर थाना पुलिस ने हत्या सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था।