फरीदाबाद : फरीदाबाद की श्याम कॉलोनी में एक 19 वर्षीय लड़की को बाइक सवार युवक ने गोली मार दी। घटना की सूचना मिलने के बाद एफएसएल की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लड़की जब कोचिंग से अपने घर लौट रही थी, तभी गली में लड़की को अकेला पाकर देसी कट्टे से गोली चला दी। आरोपी ने छात्रा को देसी कट्टे से गोली मारी थी, जिसे वह मौके पर फेंककर फरार हो गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। लड़की के कंधे पर 2 राउंड लगी है। घायल अवस्था में युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, वारदात की सूचना के बाद एफएसएल की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से देसी कट्टा बरामद किया है। पुलिस ने युवती के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले को लेकर जांच अधिकारी ने बताया कि लड़की को गोली लगने की सूचना मिली है। लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से देसी कट्टा और CCTV फुटेज बरामद कर ली है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

















