वेज की जगह नॉनवेज बिरयानी देने पर रेस्टोरेंट मालिक की हत्या करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर

SHARE

झारखंड की राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में कांके पिठोरिया रोड पर स्थित शेफ चौपाटी रेस्टोरेंट के संचालक की हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने वेज बिरयानी की जगह नॉनवेज बिरयानी परोसने पर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं, जो हत्या करने के बाद से फरार चल रहे थे. अब पुलिस ने इन्हीं में से एक अपराधी का हाफ एनकाउंटर किया, जिसमें उसके दोनों पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया.

रविवार देर रात कांके क्षेत्र के रिंग रोड, सुकुरहुटु स्थित आइटीबीपी कैंप के पास रांची पुलिस की अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई. पुलिस की टीम को देखते ही अभिषेक सिंह ने फायरिंग शुरू कर दी. ऐसे में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभिषेक सिंह के दोनों पैर में गोली लगी. घायल अपराधी अभिषेक सिंह को मुठभेड़ के बाद रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही दो अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

नॉनवेज बिरयानी परोसने पर हत्या

दरअसल, शनिवार रात रांची के कांके-पिठोरिया रोड पर स्थित, शेफ चौपाटी नाम के रेस्टोरेंट में अभिषेक सिंह अपने दोस्तों के साथ बिरयानी खाने पहुंचा था. वहां अभिषेक ने वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया, लेकिन गलती से नॉनवेज बिरयानी परोस दी गई. इस बात लेकर अभिषेक सिंह का होटल के संचालक विजय कुमार से विवाद हो गया था. इसी गुस्से में आकर अभिषेक सिंह ने रेस्टोरेंट संचालक पर गोलियां बरसा दी थीं. इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया था.

पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़

तभी से अपराधियों की धरपकड़ में जुटी रांची पुलिस को जानकारी मिली की हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह कांके रिंग रोड के रास्ते फरार होने की कोशिश कर रहा है. इसी सूचना के आधार पर रांची पुलिस रिंग रोड सुकुरहुटु आइटीबीपी कैंप के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. तभी अभिषेक सिंह ने पुलिस की घेराबंदी देख पुलिस की टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद रांची पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभिषेक सिंह के दोनों पैर में गोली लग गई और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके दो अन्य साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.