कलयुगी दामाद का कारनामा, सो रहे ससुर की बेरहमी से हत्या…कमरे को बाहर से ताला लगाकर मौके से फरार

SHARE

सोहना : सोहना में बीती रात दामाद ने अपने की ससुर की हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर कमरे का बाहर से ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोहना नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस ने मौके से हत्या में शामिल सामान को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार झारखंड के रहने वाला परिवार सोहना के वार्ड नं- 19 में किराए पर रहता है। बीती रात किसी बात को लेकर दामाद और ससुर में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। आरोपी दामाद ने मोटरसाइकिल के शौकर से सोते हुए ससुर की बेरहमी से हत्या कर दी। 30 वर्षीय आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।

रात को अकेले थे दामाद-ससुर

मृतक की बेटी पिसकिला ने बताया कि उसका बीती रात उसका पति शराब पीकर घर आया था। रात को जब पति मारपीट करने लगा तो वह बच्चों को लेकर किसी जानकार के घर चली गई। राक को घर में पति और पिता ही थे। सुबह आकर देखा तो कमरे को बाहर से ताला लगा हुआ था। उसने पति को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद मिला। उसने पिता को फोन किया तो उसने भी फोन नहीं उठाया।

मकान को ताला तोड़कर अंदर घुसी पुलिस

मृतक की बेटी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर देखा तो कमरे के अंदर खून से सनी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। फौवारा चौकी पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोहना नागरिक हस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।