पानीपत : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 108 एकड़ से ज्यादा जमीनों पर कब्जा है, जिसे अफसर नहीं हटवा पा रहे। बुधवार को अफसरों ने बलजीत नगर नाका के पास 20 साल से पुराना सती भाई सांई सेवादल का बनाया आरओ युक्त प्याऊ गिरा दिया। वहीं अब सवाल उठ रहे है कि अफसरों को सेक्टर-29 पार्ट-2 में कृष्णा गार्डन के सामने ग्रीन बेल्ट में चल रहा शराब ठेका नहीं दिखता। इसका उद्यमी भी विरोध कर चुके हैं।
सेवादल के संयोजक ओम चौधरी ने कहा कि यहां पर 5 हजार से अधिक लोग रोजाना पानी पीते थे। अब दूसरी जगह बनाएंगे। एक पर 3 लाख खर्च आता है। ओम चौधरी ने कहा कि हम मानते हैं की प्याऊ ग्रीन बेल्ट में था लेकिन वह बिल्कुल एक साइड में था किसी को इस प्याउ से आपत्ति नहीं थी लेकिन फिर भी वह कानून को मानने वाले लोग हैं उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उन्हें आश्वासन भी दिया है कि जल्द ही उन्हें एक नई जगह दे दी जाएगी और प्याऊ लगाने की परमिशन भी दे दी जाएगी। ओम प्रकाश चौधरी ने कहा कि हम नहीं चाहते थे कि प्याउ टूटे लेकिन प्रशासन ने तोड़ा यह उनकी समझ है यह कोई कमर्शियल काम के लिए नहीं लगाया गया था बल्कि लोगों की सेवा के लिए था उन्होंने कहा कि शहर भर में उनके करीब 40 प्याऊ सुचारू रूप से चल रहे हैं और बलजीत नगर नाका पर जो प्याऊ तोड़ा गया है वह करीब 15 सालों से चल रहा था।।
वहीं अब आप आपको पानीपत के सेक्टर 29 पार्ट 2 ग्रीन बेल्ट में चल रहे अवैध ठेके की तस्वीर दिखाते हैं जो सरे आम ग्रीन बेल्ट में चल रहा है अब लोग यह कह रहे हैं कि अगर प्रशासन कार्रवाई करता है तो इस ठेके को भी हटवाया जाना चाहिए। अब देखने वाली बात यह है कि क्या एचएसवीपी द्वारा शराब ठेके को भी हटाने का काम किया जाएगा।