खेत में बने कमरे में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला, गला रेतकर की गई हत्या का शक

SHARE

भिवानी : भिवानी में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव आज सुबह 4 नवंबर मंगलवार को खेत में बने कमरे में पड़ा मिला है। मामले के बारे में पता लगते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

मृतक की पहचान भिवानी के बहल एरिया के रहने वाले 50 वर्षीय दलीप उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। आज सुबह ग्रामीणों ने पप्पू का शव खेत में बने कमरे में पड़ा देखा। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की है। पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस कमरे से पप्पू का शव बरामद हुआ है, वह खेत और कमरा मृतक का है। पुलिस का कहना है कि अब आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है, इसे लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

SHO संजय कुमार के मुताबिक, शुरूआती जांच से मामला हत्या का लग रहा है। वहीं इस मामले में घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में मृतक के परिजन के बयान भी दर्ज किए जाएंगे, ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके। SHO ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों की पहचान करके उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।