बेटे की शादी के दिन लापता रामलाल का शव यमुनानगर में मिला, आरोपियों ने की थी बेरहमी से हत्या

SHARE

यमुनानगर  : करनाल के कस्बा इंद्री के गांव नौरता का रहने वाला रामलाल अपने बेटे की शादी वाले दिन ही घर से अचानक लापता हो गया था। रामलाल घर से सामान लेने के लिए निकला था। उनके पास लगभग 1 लाख बताए जा रहा थे। लापता होने पर गांव के लोगों ने ही सीसी फुटेज के आधार पर गांव के ही एक व्यक्ति पर शक जाहिर किया था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने राम लाल की गला घोंट कर हत्या कर दी है और शव यमुनानगर में फेंक आया था। इसके बाद करनाल सीआईए स्टाफ और थाना प्रभारी इंद्री शव को ढूंढने के लिए आरोपी को साथ लेकर पिछले 4 दिनों से यमुनानगर की खाक छान रहे थे।

आरोपी ने शुरुआत में पुलिस को साथ लेकर कलेसर नेशनल पार्क में पहुंच गया, यहां पुलिस काफी देर तक आरोपी को साथ लेकर इधर-उधर ढूंढती रही लेकिन शव का कहीं पता नहीं चल पाया। इसके बाद अगले ही दिन पुलिस फिर आरोपी को लेकर यमुनानगर के हाथिनीकुंड बैराज पर पहुंची। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने शव को हथिनी कुंड बैराज के ऊपर से नीचे फेंक दिया था। शव को नहर से निकलने के लिए पुलिस ने गोताखोरों और एसडीआरएफ की मदद ली, लेकिन उनके नहर में उतरने से पहले ही आरोपी ने फिर बयान बदल दिया। बुधवार को भी पुलिस सुबह से ही आरोपी को लेकर प्रताप नगर इलाके के चक्कर काट रही थी, लेकिन देर रात पुलिस के हाथ सफलता लग ही गई। कलेसर नेशनल पार्क के 1 किलोमीटर अंदर मृतक  रामलाल के शव को पुलिस ने बरामद कर ही लिया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया और शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल यमुनानगर भेज दिया।

पुलिस ने रामलाल की हत्या के मामले में उसके पड़ोसी और यमुनानगर के प्रताप नगर से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हत्यारों ने रामलाल की हत्या पैसे की खातिर की या फिर कोई और विवाद था। इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है, लेकिन बड़ी बात यह है कि पिछले 5 दिनों से आरोपी पुलिस को जगह-जगह घूमाता रहा। देर रात इस पर से भी पर्दा उठ गया। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस चुप्पी सादे हुए हैं। आखिर ऐसा क्यों है यह बड़ा सवाल है।