नहर में गिरी कार हादसे में लापता पति का शव 5 दिन बाद बरामद, पत्नी की पहले ही हो चुकी थी मौत

SHARE

करनाल: जिले में 1 अगस्त की रात को बड़ा हादसा हुआ था, जब एक कार पश्चिमी यमुना नहर में गिर गई थी। कार में सवार पति-पत्नी में से पत्नी का शव तो हादसे के तुरंत बाद ही बरामद कर लिया गया था, लेकिन पति की तलाश पिछले पांच दिनों से लगातार चल रही थी। आज राहत एवं आपदा प्रबंधन (SDRF) की टीम ने पति का शव भी नहर से बरामद कर लिया है।

हादसे में जान गंवाने वाले दंपति करनाल के सेक्टर-13 के निवासी थे। जानकारी के मुताबिक, दोनों रात को खाना खाने के बाद घूमने के लिए निकले थे। इसी दौरान उनकी काली रंग की क्रेटा कार नहर में गिर गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची थी। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान महिला, निशा का शव कार से बरामद कर लिया गया था, जबकि पति अमित लापता थे।

SDRF टीम को आज अमित का शव गांव गगसीना के पास नहर से मिला। टीम इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि पिछले 4–5 दिनों से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। आज नहर के अंदर झाड़ियों में फंसी हुई डेड बॉडी बरामद की गई। शव की शिनाख्त कर ली गई है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजन और कुछ दोस्त मौके पर पहुंच चुके हैं।

रामनगर थाना के जांच अधिकारी विक्रम वालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कार का एक शीशा टूटा हुआ था, जो उस तरफ था जहां महिला बैठी हुई थी। कार के अंदर चाबी भी लगी हुई मिली है, जिसे पुलिस जांच का विषय मान रही है। कार से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर कार्रवाई की गई थी और अब शव मिलने के बाद आगे की जांच की जा रही है।