हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने एक मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा लिया है. यहां युवक की बेरहमी से हत्या करके उसका शव अरावली की पहाड़ियों में फेंक दिया था. 72 घंटे तक जब पता नहीं लगा कि आखिर युवक था कौन तो पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. मगर बाद में पता चला कि युवक ने लव मैरिज की थी. उसके साले को ये बात पसंद नहीं आई थी. इसलिए उसने ने साथियों के साथ मिलकर जीजा का मार डाला था.
पुलिस ने बताया- बहन की लव मैरिज से गुस्साए भाई ने जीजा को तालिबानी स्टाइल से हत्या कर दी. पहले उसने साथियों के साथ मिलकर जीजा को किडनैप किया. फिर उसके दोनों हाथ बांध दिए. आखों पर भी पट्टी बांधी. उसके बाद जब तक जीजा ने दम नहीं तोड़ दिया तब तक चाकू से गला रेता. उसकी हत्या करने के बाद लाश को अंसल के फार्म हाउस के पास पहाड़ियों में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.
6 जुलाई को गुरुग्राम के अंसल फार्म हाउस के पास अरावली की पहाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव मिला था. शव की हालत बेहद खराब थी. घटनास्थल से एक चाकू भी बरामद हुआ, जिससे हत्या की आशंका जताई गई. मृतक के हाथ पर एक महिला का नाम गुदा हुआ था, जिसने पुलिस को इस मामले को सुलझाने की पहली कड़ी दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 72 घंटे तक पोस्टमॉर्टम हाउस में रखा, जिससे की उसकी पहचान हो सके. लेकिन कोई भी दावा नहीं करने पर पुलिस ने इसे लावारिस शव मानते हुए अंतिम संस्कार करवा दिया.
गुमशुदगी की रिपोर्ट बनी अहम कड़ी
एक दिन बाद, 7 जुलाई को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ थाने में एक युवक समीर की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई. जांच के दौरान गुरुग्राम पुलिस को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद गुमशुदा युवक के परिजनों को शव की तस्वीर भेजी गई. परिजनों ने पुष्टि की कि शव समीर का ही था. समीर, जिसकी उम्र महज 22 साल थी. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के करहेड़ा गांव का निवासी था. वह अपनी पत्नी के साथ बल्लभगढ़ में रहकर IMT फरीदाबाद स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था. परिजनों के अनुसार, समीर ने कुछ समय पहले प्रेम विवाह किया था और लड़की को घर से भगाकर लाया था.
चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने समीर का मोबाइल रिकॉर्ड खंगाला. कॉल डिटेल्स में पत्नी के परिजनों से संपर्क की पुष्टि हुई, जिससे पुलिस को हत्या में लड़की के परिवार के शामिल होने का संदेह हुआ. यह दिशा ही जांच को निर्णायक मोड़ पर ले आई. वहीं, गहन छानबीन के बाद पुलिस ने महेश (35) को गुरुग्राम से, रामसदन उर्फ विक्की (38) और उसकी पत्नी लीला देवी (38) को राजस्थान के भिवाड़ी से और अलीम खान को तिजारा, राजस्थान से गिरफ्तार किया है.