सड़क पर घूम रहा सांड बन गया “यमराज”, युवक को दी दर्दनाक मौत…ऑटो का इंतजार कर रहा था मृतक

SHARE

बहादुरगढ़ : बराही मोड़ पर खड़े होकर ऑटो का इंतजार कर रहे एक युवक को सांड ने सींगों से पटककर मार डाला जबकि एक बुजुर्ग को गंभीर घायल कर दिया। मृतक की पहचान रोहतक के भाली आनंदपुर गांव निवासी 22 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है। गौरव दिल्ली मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डी.एम.आर.सी.) के कीर्ति नगर मैट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर पर तैनात था। रविवार दोपहर करीब 2 बजे वह ड्यूटी से अपनी बुआ के घर बराही गांव जाने के लिए सांखोल और बराही गांव के मोड़ पर ऑटो का इंतजार कर रहा था कि इसी दौरान एक सांड ने उसे टक्कर मार दी। जब तक युवक की मौत नहीं हो गई तब तक वह उसे अपने सींगों पर उठाकर पटकता रहा।

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सांड ने एक सींग युवक के गले और एक पेट में मारा। उसी दौरान वहां से गुजर रहे सांखोल निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग नरेश को भी सांड ने अपनी चपेट में ले लिया और उसे भी चोटें पहुंचाई। दोनों को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया जहां युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक के पी.जी. आई.एम.एस. में रैफर कर दिया।